current affairs point of the day


•    भारतीय नौसेना ने 1 दिसंबर, 2020 को बंगाल की खाड़ी में जिसके नेवल वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

•    DRDO ने हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता को मौजूदा 298 किमी से बढ़ाकर जितने किमी कर दिया है - 450 किमी

•    जिस लघु फिल्म को 93 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है - शेमलेस 

•    विवाह में पारदर्शिता के लिए जो राज्य कानून लाने की योजना बना रहा है - असम 

•    ब्रह्मोस मिसाइल के लैंड-अटैक वर्जन की मारक क्षमता, जो पहले 290 किमी थी, वह जितने किमी तक बढ़ा दी गई है - 400 किमी

•    विश्व एड्स दिवस हर साल जिस तारीख़ को मनाया जाता है - 01 दिसंबर

•    भारत ने एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 का परीक्षण किया है. एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 को जिस वर्ष तक सेना में शामिल किया जा सकता है - वर्ष 2022

•    भारत सरकार से बजटीय सहायता के तौर पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के लिए कुल नकद प्रवाह जितने करोड़ रुपये है - 10,736 करोड़ रुपये

•    जिस राज्य ने छोटे जानवरों के लिए अपना पहला इको-ब्रिज बनाया है - उत्तराखंड

•    जिस राज्य ने एकमुश्त में बिजली बिल निपटान योजना 2020 शुरू की है - गोवा 
Anic_an_engineer

Hi, I am Anic an IT Professional . I like to share my knowledge and experience. Thanks for visiting my site.

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post