Jokes

बाप - ये लो बेटा 1500 रुपये! 😊😊
.
बेटा - ये किसलिए पापा? 😳😳
.
बाप - बेटा, तुने जब से
WhatsApp शुरू किया है, तब से रात को चौकीदार
नही रखना पडा.!!
.
रखले,ये तेरी महेनत की कमाई है पगले...!!! 😂
😂😂😂

------------------------------------------------------------------
😅पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो ?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं…।  
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|

नेपाली- नहीं भाई, मैं नेपाल काहूं…!.

पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.

.पप्पू – लगते तो नेपाली जैसे हो…
😂😂😂😝😝😝😂😂😂

------------------------------------------------------------------
पत्नी ने अपने पती को बताया, मेरी जीभ पर छाले निकल आए हैं।

:

पती बोला, उसे कभी आराम तो करने नहीं देती, फिर यह तो होना ही था।
😜😂
पति icu में है।
------------------------------------------------------------------
😊 admin गुटखा खा  रहा था।

तभी एक खुबसुरत लड़की वहाँ आई ओर बोली-

लड़कीः आप कितने सालो से गुटखा... खाते हैं ??...

Admin: आठ साल से!

लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो, वो सामने खड़ी स्कॉर्पियो आपकी होती।...

Admin: आप गुटखा खाती  हैं ?

लङकीः नहीं।

Admin: तो आपके पास स्कॉर्पियो है ?

लङकीः नहीं !....

Admin: तो तू ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर,
वो स्कॉर्पियो मेरी ही है!!😃

लडकी वहाँ से शर्मिन्दा हो कर चली गयी। 😒😒😒

और फिर

Admin भी वहाँ से auto पकड़ कर चला गया।बहुत चालु है अपने एडमीन साहब😜😜😜

------------------------------------------------------------------
😀😀😀
👉करवा चौथ सपेशयल 👈

कुछ दिन पहले एक चाँद देखा था

जो ना जाने कितने बकरो की जाने ले गया ,
और फिर आज के दिन एक चाँद और दिखेगा,
जो ना जाने कितने बकरो की उम्र लम्बी कर जायेगा।

------------------------------------------------------------------                            

Anic_an_engineer

Hi, I am Anic an IT Professional . I like to share my knowledge and experience. Thanks for visiting my site.

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

أحدث أقدم