अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही
आपको याद करते हैं,
तो उन्हें गलत मत समझिये,
क्योंकि
आप उनकी जिन्दगी की वो
रोशनी की किरण हैं
जो उन्हें सिर्फ,
अन्धेरों में ही दिखाई देती है.
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿
*💓दिल 💓ने कहा की*
*कोई याद कर रहा है*
*मैने सोचा 💞दिल💓*
*मजाक कर रहा है*
*फिर जब आई हिचकी*
*तो ख्याल आया*
*की कोई अपना ही*
*मेसेज का इंतजार*
*कर रहा है ।।*
💖🌹🌹💖🌾🌹🌾
👉 *"સગા"* બનવું એ તો *ઈશ્વરના*
*હાથમાં છે*,
પરંતુ કોઈના *"વાલા"* બનવું એ તો
*તમારા જ હાથમાં છે*....!!
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
जीवन में किसी का *भला* करोगे,
तो *लाभ* होगा क्योंकि *भला* का उल्टा *लाभ* होता है।
और जीवन में किसी पर *दया* करोगे,
तो वो *याद* करेगा क्योंकि *दया* का उल्टा *याद* होता है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿
इंसान अगर शांत वातावरण में
थोड़ी देर भी रहे तो
अपना नफा-नुकसान तुरंत जान लेता है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿
इसीलिए शादी में
बैंड-बाजे वाले बुलाये जाते हैं
कि कहीं
इसको सोचने का
मौका न मिल जाये।
घर में जो सबसे छोटे होते हैं,
उनकी आधी ज़िंदगी
दरवाज़ा खोलने, बंद करने,
पानी पिलाने और रिश्तेदार को
स्टेशन छोड़ने में ही निकल जाती हैं,
🍃 🥀 🍁 🙏🏻 🍁 🥀 🍃
*नम्रता से बात करना*
*हर एक का आदर करना*
*शुक्रिया अदा करना*
*और*
*माफी मॉगना*
*ये गुण जिसके पास हैं*
*वो सदा*
*सबके करीब औऱ*
*सबके लिये खास है*
🍃 🌾 🍂 🌹 🍂 🌾 🍃