28 مارس 2017

A real definition of home 🏡



The Real definition of House :


अध्यापक - रमेश घर की परभाषा बताओ ।

रमेश - जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं...

जिन घरों में हवन होते हैं उन्हें "होम"कहते हैं...

जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें "हवेली"कहते हैं...

जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते हैं...

और 

जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें "फ्लैट" कहते हैं...

और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें "बंगला" कहतेहैं।

هناك تعليق واحد: