Daily-dose of GK (Ep-199)


1. पेट्रोलियम पदार्थ कहाँ से प्राप्त होते हैं ?
जवाब : तलछटीय चट्टानों से

2. बताइये राजमहल का युद्ध कब हुआ था ?
जवाब - 1747 में

3.  इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां पर है ?
जवाब - कलपक्कम में(TAMILNADU)

4. भारत का कौन सा राज्य सबसे कम पढ़ा लिखा है ?
जवाब : बिहार (बिहार में साक्षरता प्रतिशत 61.8 है जो कि सबसे कम है)

5. साली को अंग्रेजी में क्या कहते है ?
जवाब - Sister-In-Law.

6.प्रथम भारतीय फिल्म निर्मात्री महिला कौन थी ?
जवाब- फातिमा बेगम
7. सरहूल किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
जवाब- झारखंड

8.  गुरु नानक का वास्तविक नाम क्या था ?
जवाब - नानक
9.  जोग नामक जलप्रपात कौनसे नदी पर स्थित है ?
जवाब - शरावती नदी पर
10. केन्द्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
जवाब - भावनगर में

11.  किस वर्ष में भारतीय कांग्रेस का गठन हुआ था ?
जवाब : 1885 में
 __________________________________________________________________________
Anic_an_engineer

Hi, I am Anic an IT Professional . I like to share my knowledge and experience. Thanks for visiting my site.

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

أحدث أقدم