Questions of the night #govjobpreparation

Anic_an_engineer
0
1. नीली क्रांति का सम्बन्ध किससे है ?
=>  नीली क्रांति का सम्बन्ध मत्स्य पालन से है.

2  भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
=> भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन गुजरात राज्य में होता है.

 3  भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौनसा है ?
=> भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान जम्मू-कश्मीर का लेह है.

4  कौनसा ग्रह पृथ्वी का जुड़वां बहन कहलाता है ?
=> शुक्र ग्रह पृथ्वी का जुड़वां बहन कहलाता है.

5  भारत में हरित क्रांति के जनक कौन कहलाते हैं ?
  => भारत में हरित क्रांति के जनक डॉ. नार्मन बोरलाग कहलाते हैं.

6  ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें कीमती चीज, मिठाई और लड़की तीनो का नाम आता है ?
=>  खीरा (kheera)
 ( Kheera का पहला अक्षर काट देने पर हीरा बन जाता है जो एक कीमती धातु का नाम है. kheera का लास्ट अक्षर काट देने पर खीर बन जाता है जो एक मिठाई का नाम है और kheera का पहला और अंतिम अक्षर काट देने पर हीर बन जाता है जो लड़की का नाम है. )

7. भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य कब से शुरू हुआ ?
=>1 अप्रैल 1935

8.भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस व्यक्ति ने बिछाई ?
=>जॉर्ज क्लार्क

9. पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाता है ?
=>अमीनो एसिड

10 भारत छोड़ो आंदोलन कब से शुरू हुआ ?
=>8 अगस्त 1942 से
Tags:
Gk

إرسال تعليق

0 تعليقات

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

3/related/default