✅ गुजर रही हैं उम्र,पर
✅ जीना अभी बाकी है
✅ जिन हालातों ने पटका है जमीन पर,
✅ उन्हें उठकर जवाब देना अभी बाकी हैं।
✅ चल रहा हूँ मन्जिल के सफर मैं,
✅ मन्जिल को पाना अभी बाकी हैं,
✅ कर लेने दो लोगों को चर्चे मेरी हार के,
✅ कामयाबी का शोर मचाना अभी बाकी है।
✅ वक्त को करने दो अपनी मनमानी,
✅ मेरा वक्त आना अभी बाकी है,
✅ कर रहे है सवाल मुझे जो loser समझ कर,
✅ उन सबको जवाब देना अभी बाकी हैं।
✅ निभा रहा हूँ अपना किरदार जिदंगी के मंच पर
✅ परदा गिरते ही तालियाँ बजना अभी बाकी है
✅ कुछ नहीं गया हाथ से अभी तो,
बहुत कुछ पाना बाकी हैं...! ! ! !
Tags:
challenge