*गाने जो हीट थे, हीट ही रहेंगे*
दिनांक : १७/०४/२०२०
गाना क्रमांक : ०१
चित्रपट : नया दौर
साल : १९५७
संगीत : ओ. पी. नय्यर
गीत : साहीर लुधियानवी
गायक : आशा भोंसले - रफी
अवधि : ५.०१
*[कल : अकेले अकेले कहां जा रहे हो]*
हो ओ.. उड़ें जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़ें जब जब जुल्फें तेरी
हो ओ.. उड़ें जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़ें जब जब जुल्फें तेरी
कंवारियों का दिल मचले,
कंवारियों का दिल मचले, जिन्द मेरिये
जब ऐसे चिकने चेहरे हो जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे न नज़र फिसले,
तो कैसे न नज़र फिसले, जिन्द मेरिये...
हो ओ.. रुत प्यार करन की आई
रुत प्यार करन की आई
हो ओ.. रुत प्यार करन की आई
हो रुत प्यार करन की आई
कि बेरियों के बेर पक गये,
कि बेरियों के बेर पक गये, जिन्द मेरिये
कभी डाल इधर भी फेरा
हो कभी डाल इधर भी फेरा
के तक-तक नैन थक गये,
के तक-तक नैन थक गये, जिन्द मेरिये...
हो ओ.. उस गाँव पे सवर कभी सदके
हो.. उस गाँव पे सवर कभी सदके
हो ओ.. उस गाँव पे सवर कभी सदके
हो.. उस गाँव पे सवर कभी सदके
कि जहाँ मेरा यार बसता,
कि जहाँ मेरा यार बसता, जिन्द मेरिये
पानी लेने के बहाने आ जा
हो.. पानी लेने के बहाने आ जा
कि तेरा मेरा एक रस्ता,
कि तेरा मेरा एक रस्ता, जिन्द मेरिये...
हो ओ.. तुझे चाँद के बहाने देखूँ
ओ तुझे चाँद के बहाने देखूँ
हो ओ.. तुझे चाँद के बहाने देखूँ
ओ तुझे चाँद के बहाने देखूँ
तू छत पर आ जा गोरिये
तू छत पर आ जा गोरिये, जिन्द मेरिये
अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
ओ अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
के चाँद बैरी छिप जाने दे,
के चाँद बैरी छिप जाने दे, जिन्द मेरिये...
हो ओ.. तेरी चाल है नागन जैसी
ओ तेरी चाल है नागन जैसी
हो ओ.. तेरी चाल है नागन जैसी
ओ तेरी चाल है नागन जैसी
री जोगी तुझे ले जाएँगे
री जोगी तुझे ले जाएँगे, जिन्द मेरिये
जाएँ कहीं भी मगर हम सजना
हो जाएँ कहीं भी मगर हम सजना
ये दिल तुझे दे जाएँगे,
ये दिल तुझे दे जाएँगे, जिन्द मेरिये..
Tags:
songs