भगत और भगवान



🌹 *भगत और भगवान* 🌹

समुन्द्र किनारे एक गांव में कृष्णा बाई नाम की बुढ़ि माता रहती थी। वह भगवान श्रीकृष्ण की परम भक्त थी। वह एक झोपड़ी में रहती थी। कृष्णा बाई का वास्तविक नाम सुखिया था पर कृष्ण भक्ति के कारण इनका नाम गांव वालों ने कृष्णा बाई रख दिया।

घर घर में झाड़ू पोछा बर्तन और खाना बनाना ही इनका काम था। कृष्णा बाई रोज फूलों की माला बनाकर दोनों समय श्री कृष्ण जी को पहनाती थी और घण्टों कान्हा से बात करती थी।*
गांव के लोग यहीं सोचते थे कि बुढ़िया पागल है।*

एक रात श्री कृष्ण जी ने अपनी भक्त कृष्णा बाई से यह कहा कि कल बहुत बड़ा भूचाल आने वाला है तुम यह गांव छोड़ कर दूसरे गांव चली जाओ।*

अब क्या था मालिक का आदेश था। कृष्णा बाई ने अपना सामान इकट्ठा करना शुरू किया और गांव वालों को बताया कि कल सपने में कान्हा आए थे और कह रहे थे कि बहुत प्रलय होगा गांव छोड़कर पास के गांव में चली जा।*

अब लोग कहाँ उस बूढ़ी पागल की बात मानने वाले थे जो सुनता वहीं जोर जोर ठहाके लगाता। इतने में बाई ने एक बैलगाड़ी मंगाई और अपने कान्हा की मूर्ति ली और सामान की गठरी बांध कर गाड़ी में बैठ गई और लोग उसकी मूर्खता पर हंसते रहे।*

बाई जाने लगी  अपने गांव की सीमा पार कर अगले गांव में प्रवेश करने ही वाली थी कि उसे कृष्ण की आवाज आई -*
*अरे पगली जा अपनी झोपड़ी में से वह सुई ले आ जिससे तू माला बनाकर मुझे पहनाती है।*

 यह सुनकर माइँ बेचैन हो गई और तड़प गई कि मुझसे ये भारी भूल कैसे हो गई अब मैं कान्हा की माला कैसे बनाऊंगी?*

उसने गाड़ी वाले को वहाँ रोका और बदहवास अपने झोपड़ी की तरफ भागी। गांव वाले उसके पागलपन को देखते और खूब मजाक उड़ाते रहे।*

*माई ने झोपड़ी 🏕️के तिनकों में फंसी सुई को निकाला और फिर पागलों की तरह दौड़ते हुए गाड़ी के पास आई।*
 *गाड़ी वाले ने कहा कि माई तू क्यों परेशान हैं कुछ नही होना।*
 
*माई ने कहा ; अच्छा अब चल और जल्दी से अपने गांव की सीमा पार कर। गाड़ी वाले ने ठीक ऐसे ही किया।*
*अरे यह क्या? जैसे ही सीमा पार हुई पूरा गांव ही समुन्द्र में समा गया। सब कुछ जलमग्न हो गया।*

*गाड़ी वाला भी अटूट कृष्ण भक्त था। येन केन प्रकरेण भगवान ने उसकी भी रक्षा करने में कोई विलम्ब नहीं किया।*

 *इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि प्रभु जब अपने भक्त की मात्र एक सुई तक की इतनी चिंता करते हैं तो वह भक्त की रक्षा के लिए कितना चिंतित होते होंगे।*
 *जब तक उस भक्त की एक सुई उस गांव में थी पूरा गांव बचा था।*

*इसीलिए कहा जाता है कि -*
 *भरी बदरिया पाप की बरसन लगे अंगार !*
*संत न होते जगत में जल जाता संसार ।।*
Anic_an_engineer

Hi, I am Anic an IT Professional . I like to share my knowledge and experience. Thanks for visiting my site.

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

أحدث أقدم